बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, इस रिसाव के कारण दादर, अंधेरी, बांद्रा, वर्ली, माहीन और लोअर परेल के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12.46 बजे पवई के आरे कॉलोनी में गौतम नगर में पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने की सूचना मिली। जिसके बाद पानी की बर्बादी रोकने के लिए वाल्व को बंद कर दिया गया।
पाइपलाइन फटने का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल –
तानसा पाइपलाइन में बड़े पैमाने पर रिसाव के कारण दादर, माहिम, माटुंगा, अंधेरी पूर्व, विलेपार्ले, बांद्रा (पूर्व), बांद्रा टर्मिनस, सांताक्रूज़, माहिम और माटुंगा सहित मुंबई के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। तानसा झील मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में से एक है। एक अधिकारी के मुताबिक, मरम्मत का काम चल रहा है। इससे पानी सप्लाई रोकने के कारण मुंबई के के/ईस्ट, एच/ईस्ट और जी/नॉर्थ वार्ड में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। जब तक रिसाव को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जाता, इस चैनल से पानी आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकती है।