निकाय अधिकारियों (बीएमसी) के अनुसार, इससे लगभग आठ लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। पवई (Powai) और वेरावली (Veravali) में प्रमुख पाइपलाइनों की मरम्मत के काम के कारण शहर के विभिन्न बीएमसी वार्डों में पानी की आपूर्ति 29 नवंबर को सुबह 8.30 बजे से 30 नवंबर को सुबह 8.30 बजे तक प्रभावित होगी।
इस दौरान बीएमसी पानी के लीकेज को रोकने के लिए पाइपलाइनों के मरम्मत का काम करेगी है. साथ ही शहर में पीने के पानी की सप्लाई और बेहतर करने के लिए भी अन्य कार्य किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान, पूरे के/पश्चिम वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. वहीं के/पूर्व, एच/पश्चिम, एच/पूर्व, पी/दक्षिण, एस, एल और एन वार्डों के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
जबकि के/पूर्व, जी/उत्तर, पी/दक्षिण वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम दबाव में होगी। बीएमसी ने बताया कि 29 नवंबर को एच/वेस्ट वार्ड के कुछ हिस्सों में आपूर्ति के समय में कटौती की जाएगी, जबकि 30 नवंबर को आपूर्ति कम दबाव के साथ होगी।
के/ईस्ट, के/वेस्ट, एच/वेस्ट, एच/ईस्ट पी/साउथ, एस और एन वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। वहीं, पी/साउथ, के/ईस्ट और जी/नॉर्थ वार्ड और एच-वेस्ट के कुछ हिस्सों में प्रेशर लो रहेगा। एच/वेस्ट वार्ड में भी कम समय के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।
बता दें कि मुंबई शहर के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में पानी की आपूर्ति बढ़ाने और जल आपूर्ति लाइन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बीएमसी वेरावली से घाटकोपर तक 6.6 किमी लंबी सुरंग के निर्माण के लिए एक परियोजना चला रही है।