मुंबई

Mumbai News: वडाला पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को दबोचा, 85 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद

Charas Seized in Wadala: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को मंगलवार को इलाके में नशीले पदार्थ की एक खेप लाए जाने की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने वडाला इलाके में दबिश दी तो 85 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मुंबईNov 01, 2022 / 04:15 pm

Dinesh Dubey

नागपुर एयरपोर्ट पर ड्रग्स की तस्करी नाकाम

Mumbai Wadala News: मुंबई (Mumbai) में वडाला पुलिस (Wadala Police) ने एक ड्रग तस्कर (Drug Peddler) को गिरफ्तार किया।. पुलिस ने आरोपी के पास से 85 लाख रुपये की 16.983 किलोग्राम ड्रग्स (Drugs) जब्त की। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को मंगलवार को इलाके में नशीले पदार्थ की एक खेप लाए जाने की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने वडाला इलाके में दबिश दी तो 85 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: जालना इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्टील कंपनी में भीषण धमाका, 8 से 10 मजदूरों की मौत की आशंका

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात टीम बनाकर जाल बिछाया गया. रात लगभग 11 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर देखा तो उसे चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास से लगभग 16.186 किलो चरस (Charas) बरामद हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब्त किए गए चरस की कुल कीमत बाजार में करीब 85 लाख रुपए है।”
जब्ती के बाद पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/ANI/status/1587356049149153286?ref_src=twsrc%5Etfw
आरोपी की पहचान 28 वर्षीय जाहिद टीपू सुल्तान खान (Zahid Tipu Sultan Khan) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और इस काले कारोबार के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि मामले की आगे की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: वडाला पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को दबोचा, 85 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.