मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को मंगलवार को इलाके में नशीले पदार्थ की एक खेप लाए जाने की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने वडाला इलाके में दबिश दी तो 85 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात टीम बनाकर जाल बिछाया गया. रात लगभग 11 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर देखा तो उसे चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास से लगभग 16.186 किलो चरस (Charas) बरामद हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब्त किए गए चरस की कुल कीमत बाजार में करीब 85 लाख रुपए है।”
जब्ती के बाद पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान 28 वर्षीय जाहिद टीपू सुल्तान खान (Zahid Tipu Sultan Khan) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और इस काले कारोबार के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि मामले की आगे की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।