इस बीच ट्रेन ड्राइवर ने लोकल की स्पीड़ कम कर दी। इस दौरान युवक ने उस बेजुबा को बचाने में सफल रहा। स्टेशन पर खड़े लोगों ने इसको अपने कमेरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते को बचाने के प्रयास में ट्रेन के ड्राइवर ने भी उतना ही सहयोग किया, जितना उस युवक ने दिया।
ड्राइवर ने गाड़ी को किया धीमा: बता दें कि वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटरमैन को इस बात का अंदाजा पहले से ही हो गया था कि रेलवे ट्रैक पर एक कुत्ता है, जिसे बचाने के लिए एक युवक ट्रैक पर कूद गया है, इसलिए मोटरमैन ने लोकल ट्रेन की स्पीड़ पहले ही कम कर लिया था। कुत्ते को बचाने के लिए एक युवक ट्रैक पर था तो वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी उस व्यक्ति के चिंतित थे।
जब कुत्ते को बचाने वाले युवक ने उसे उठाकर प्लेटफॉर्म पर रख दिया तो वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को भी उपर लेने के लिए अपना हाथ दिया और उसे उपर खींच लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने काफी पसंद किया है। लोग इस वीडियो को देख देखकर उस युवक की जमकर सराहना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के नालासपोर स्टेशन का है।