‘मां, बहन-बेटियों के खिलाफ अपशब्दों के चलन के खिलाफ आवाज उठाएं’, PM मोदी की युवाओं से अपील
वहीँ, एमटीएचएल ब्रिज मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तेज गति का सड़क संपर्क प्रदान करेगा। समुद्र पर तैरता यह पुल मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क को भी बेहतर बनाएगा।किस वाहन के लिए कितना है टोल-
पर्यावरण होगा स्वच्छ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद इस पुल पर सफर करेंगे और इसका अनुभव लेंगे। इस समुद्री पुल की वजह से मुंबई से नवी मुंबई की दूरी 2 घंटे से घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगी। एमटीएचएल ब्रिज की वजह से प्रति वर्ष 1 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होने का अनुमान है। इसके अलावा CO2 उत्सर्जन यानी कार्बन उत्सर्जन 25 हजार मिलियन टन कम हो जाएगा।