महाराष्ट्र में ओवरब्रिज पर शख्स ने दौड़ाया ऑटो रिक्शा, वीडियो देख लोग बोले- इसे वीरता पुरस्कार दो
‘सागर कवच’ ऑपरेशन लॉन्च-
उन्होंने कहा “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मुंबई पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं लेगी, हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। हम किसी संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। हमने ‘सागर कवच’ ऑपरेशन (Sagar Kavach Operation) शुरू किया है और समुद्री सीमा को सुरक्षित बनाने के लिए एजेंसियों को सतर्क किया है।”
मैसेज में मिली है शहर को उड़ाने की धमकी-
बता दें कि मुंबई के वर्ली स्थित ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को उसके हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। मैसेज में कहा गया है कि छह लोग मुंबई में 26/11 जैसे हमले करेंगे और शहर को उड़ाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे आया यह धमकी भरा मैसेज कथित तौर पर पाकिस्तानी नंबर से भेजा गया है।
26/11 अटैक में मारे गए थे 166 लोग-
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 सशस्त्र आतंकी ने हमला कर दिया था। यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सभी पाकिस्तानी आतंकी समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे।