मुंबई: मलाड में लगा ‘हप्पी बर्थडे’ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का पोस्टर, 6 लोगों पर केस दर्ज
क्राइम ब्रांच ने दबोचा
रियाज भाटी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी करीबी रहा है। उसे गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया था।
पत्नी ने दर्ज कराया रेप केस
बता दें कि रियाज भाटी के खिलाफ अलग रह रही पत्नी रेहनुमा भाटी ने भी सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। रेहनुमा भाटी ने पति रियाज पर बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
भाटी को छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर मकोका के तहत आरोप लगाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, भाटी ने वर्सोवा के एक बिजनेसमैन को धमकी देकर 30 लाख रुपये की कार और 7.5 लाख रुपये कैश की डिमांड की थी।