उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिवसेना आक्रामक, महाराष्ट्र में एंट्री रोकने की मांग, मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज
मीरा रोड पुलिस के अधिकारी ने बताया कि डीएमके (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी को लेकर केस दर्ज की गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी भड़काने) और 295-ए (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया है।यूपी-बिहार में गरमाया मामला
पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के रामपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उदयनिधि के बयान का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को भी एफआईआर में नामित किया गया है। दोनों पर धारा 295-ए और 153-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उदयनिधि के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है।
उदयनिधि अपने बयान पर कायम
तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने दावा किया कि ‘सनातन धर्म’ समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। कड़े विरोध के बावजूद उदयनिधि स्टालिन अपने इस आपत्तिजनक बयान पर कायम हैं। (Udhayanidhi Stalin Controversial Remark on Sanatana Dharma)