scriptSanatan Dharma: उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ी, यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में FIR दर्ज | Mumbai police registered FIR against Udhayanidhi Stalin over Sanatana Dharma controversial remark | Patrika News
मुंबई

Sanatan Dharma: उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ी, यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में FIR दर्ज

Sanatana Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए।

मुंबईSep 13, 2023 / 11:47 am

Dinesh Dubey

udhayanidhi_stalin_controversial_remark_on_sanatana_dharma.jpg

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एक और FIR

Udhayanidhi Stalin FIR: सनातन धर्म (Sanatana Dharma) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी के कारण चर्चा में हैं। इस बयान के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि के महाराष्ट्र आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है। इस बीच, डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुंबई के करीब मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर यह एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिवसेना आक्रामक, महाराष्ट्र में एंट्री रोकने की मांग, मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

मीरा रोड पुलिस के अधिकारी ने बताया कि डीएमके (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उनकी ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी को लेकर केस दर्ज की गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी भड़काने) और 295-ए (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया है।

यूपी-बिहार में गरमाया मामला

पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के रामपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उदयनिधि के बयान का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को भी एफआईआर में नामित किया गया है। दोनों पर धारा 295-ए और 153-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उदयनिधि के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है।
इस बीच, तमिलनाडु के बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य पुलिस को एक निवेदन देकर सत्तारूढ़ दल के नेता उदयनिधि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

उदयनिधि अपने बयान पर कायम

तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने दावा किया कि ‘सनातन धर्म’ समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। कड़े विरोध के बावजूद उदयनिधि स्टालिन अपने इस आपत्तिजनक बयान पर कायम हैं। (Udhayanidhi Stalin Controversial Remark on Sanatana Dharma)
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के बयान से उद्धव गुट की शिवसेना ने भी किनारा कर लिया है। डीएमके विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का हिस्सा है। जिसमें शिवसेना उद्धव गुट भी शामिल है।

Hindi News / Mumbai / Sanatan Dharma: उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ी, यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो