scriptMumbai Crime : पटना क्यों आया था दाऊद का गैंगस्टर एजाज लाकड़ावाला, मुंबई पुलिस ने दबोचा | Mumbai Police Arrested Daud's ex gang Member Ejaj Lakdawala | Patrika News
मुंबई

Mumbai Crime : पटना क्यों आया था दाऊद का गैंगस्टर एजाज लाकड़ावाला, मुंबई पुलिस ने दबोचा

मुंबई पुलिस ने बताया कि लकड़ावाला को बिहार की राजधानी पटना से पकड़ा गया है। लकड़ावाला के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इन मामलों की जांच कर रही थी और उसी सिलसिले में उसे बुधवार को उसे पटना से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक एजाज ने जब छोटा राजन से हाथ मिला लिया था, तब से वह दाऊद के निशाने पर आ गया था।

मुंबईJan 09, 2020 / 01:33 pm

Binod Pandey

Mumbai Crime : अफवाहों में मर चुके दाऊद के सहयोगी को मुंबई पुलिस ने ऐसे दबोचा, पटना क्यों आया था एजाज लाकड़ावाला!

Mumbai Crime : अफवाहों में मर चुके दाऊद के सहयोगी को मुंबई पुलिस ने ऐसे दबोचा, पटना क्यों आया था एजाज लाकड़ावाला!

मुंबई. अंडरवल्र्डं सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2003 में बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत की खबर उड़ी थी, लेकिन वह मरा नहीं था। इस हमले के बाद वह बैंकाक से कनाडा चला गया था। कई सालों से वह बैंकाक ही था, लेकिन मुंबई पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि एजाज गैंगस्टर छोटा राजन का भी करीबी रह चुका है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि लकड़ावाला को बिहार की राजधानी पटना से पकड़ा गया है। लकड़ावाला के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इन मामलों की जांच कर रही थी और उसी सिलसिले में उसे बुधवार को उसे पटना से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक एजाज ने जब छोटा राजन से हाथ मिला लिया था, तब से वह दाऊद के निशाने पर आ गया था।
एजाज की बेटी ने खोले राज
मुंबई पुलिस ने बताया कि एजाज की बेटी से पूछताछ के बाद पुलिस को एजाज के बारे में जानकारी मिली थी। यह भी पता चला था कि एजाज लकड़ावा आठ जनवरी को पटना आ रहा है। इसके बाद पटना पुलिस की मदद से एजाज को धर-दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि पिछले छह महीने से एजाज को पकडऩे के लिए कार्रवाई चल रही थी जिसमें अब जाकर सफलता मिली। पुलिस से बचने के लिए लकड़ावाला यूएस, मलेशिया, यूके, नेपाल भी रह चुका है।
2008 में लकड़ावाला छोटा राजन से अलग
पुलिस ने बताया पहले लकड़ावाला दाऊद के साथ था लेकिन छोटा राजन के अलग होने पर वह उसके साथ चला गया। वर्ष 2008 में लकड़ावाला छोटा राजन से अलग हो गया और अपनी गैंग बना ली। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला की बेटी को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने के प्रयास के लिए पकड़ लिया गया था। सोनिया लकड़ावाला उर्फ सोनिया शेख शुक्रवार देर रात नेपाल जाने वाली एक उड़ान में सवार होने वाली थी, तभी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके दस्तावेजों की जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News/ Mumbai / Mumbai Crime : पटना क्यों आया था दाऊद का गैंगस्टर एजाज लाकड़ावाला, मुंबई पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो