मुंबई

Mumbai News: श्रद्धा के हत्यारे आफताब के इरादों में था लव जिहाद? बीजेपी विधायक राम कदम ने खड़े किए सवाल

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके। वहीं, बीजेपी विधायक राम कदम ने मुंबई से सटे वसई इलाके की श्रद्धा की उसके लिव इन पार्टनर आफताब द्वारा दिल्ली में मर्डर कर 35 टुकड़े किए जाने की घटना को लव जिहाद का केस बताया है।

मुंबईNov 15, 2022 / 02:46 pm

Siddharth

Ram Kadam on Shraddha Murder Case

दिल्ली में प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही मुंबई से सटे वसई इलाके की रहने वाली श्रद्धा वालकर के मर्डर का केस लव जिहाद से जुड़ा मामला है। बीजेपी विधायक राम कदम ने यह संभावना जताई है। राम कदम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से अपील की है कि वह पता करे कि क्या श्रद्धा वॉकर पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा था, जिसका श्रद्धा विरोध कर रही थी? राम कदम ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि वे पता लगाएं कि कहीं श्रद्धा की हत्या के पीछे अहम वजह लव जिहाद तो नहीं है?
आज बीजेपी विधायक राम कदम के नेतृत्व में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में आंदोलन किया और सीबीआई जांच की भी मांग की हैं। वहीं, दूसरी तरफ श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके।
यह भी पढ़ें

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्या कांड को लेकर मुंबई पुलिस का दावा, अब सामने आई ये बड़ी सच्चाई

बता दें कि मुंबई से सटे वसई की रहने वाली श्रद्धा की हत्या उसके लिव इन पार्टनर आफताब (उम्र 28) ने किया हैं। आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे। वह रोजाना रात को शव के एक-एक अंग को दिल्ली के महरौली के जंगल या अन्य सुनसान इलाकों में फेंक कर सबूत मिटा रहा था। इस निर्मम हत्या को बीजेपी विधायक राम कदम ने लव जिहाद का केस बताया है।
https://twitter.com/hashtag/lovejihad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने जून तक उसके जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग किया गया। इस बीच श्रद्धा के पिता ने भी ‘लव जिहाद’ का भी शक है। उन्होंने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है।
https://youtu.be/a1Z1IpLg69o
बता दें कि मई के आखिर से श्रद्धा का फोन बंद बता रहा था। यह बात श्रद्धा के कुछ दोस्तों ने उसके पिता से बताई। श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस की सहायता से दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और श्रद्धा के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस जब श्रद्धा के छत्तरपुर स्थित घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस ने आफताब की खोजबीन की और उसे पकड़ने में कामयाब हुई। आफताब ने पुलिस पूछताछ में सच कबूल लिया।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: श्रद्धा के हत्यारे आफताब के इरादों में था लव जिहाद? बीजेपी विधायक राम कदम ने खड़े किए सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.