आज बीजेपी विधायक राम कदम के नेतृत्व में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में आंदोलन किया और सीबीआई जांच की भी मांग की हैं। वहीं, दूसरी तरफ श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके।
यह भी पढ़ें
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्या कांड को लेकर मुंबई पुलिस का दावा, अब सामने आई ये बड़ी सच्चाई
बता दें कि मुंबई से सटे वसई की रहने वाली श्रद्धा की हत्या उसके लिव इन पार्टनर आफताब (उम्र 28) ने किया हैं। आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे। वह रोजाना रात को शव के एक-एक अंग को दिल्ली के महरौली के जंगल या अन्य सुनसान इलाकों में फेंक कर सबूत मिटा रहा था। इस निर्मम हत्या को बीजेपी विधायक राम कदम ने लव जिहाद का केस बताया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने जून तक उसके जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग किया गया। इस बीच श्रद्धा के पिता ने भी ‘लव जिहाद’ का भी शक है। उन्होंने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है।
बता दें कि मई के आखिर से श्रद्धा का फोन बंद बता रहा था। यह बात श्रद्धा के कुछ दोस्तों ने उसके पिता से बताई। श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस की सहायता से दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और श्रद्धा के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस जब श्रद्धा के छत्तरपुर स्थित घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस ने आफताब की खोजबीन की और उसे पकड़ने में कामयाब हुई। आफताब ने पुलिस पूछताछ में सच कबूल लिया।