scriptMumbai News: दशहरा रैली से व्यापारियों की लगी लॉटरी! चाय, पानी और खाने के सामान की बढ़ी डिमांड | Mumbai News: Traders win lottery due to Dussehra rally! Increased demand for tea, water and food items | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: दशहरा रैली से व्यापारियों की लगी लॉटरी! चाय, पानी और खाने के सामान की बढ़ी डिमांड

आज मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे गुट व शहर के बांद्रा इलाके में स्थित बीकेसी ग्राउंड (बीकेसी) में शिंदे खेमे की दहशरा रैली होगी। दशहरा रैलियों में शामिल होने अलग-अलग इलाकों से लाखों लोग मुंबई पहुंच रहे हैं। इससे चाय, पानी, नाश्ते बेचने वालों की लॉटरी लग गई है।

मुंबईOct 05, 2022 / 03:34 pm

Siddharth

mumbai_rally.jpg

Snacks Corner

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। दरअसल, दशहरा के अवसर पर आज मुंबई के शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे खेमे की दशहरा रैली हो रही है। दशहरा रैली में पूरे राज्य से लाखों लोग मुंबई पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुंबई के छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की लॉटरी लग गई है। दोनों खेमा अपने-अपने कार्यकर्ताओं के लिए चाय, पानी, नाश्ता की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ ही जो लोग मुंबई घुमने का आनंद उठा रहे हैं, वे लोग गली-मोहल्लों-सड़कों पर चाय, नाश्ते का भी लुप्त उठा रहे हैं। पीने के पानी की बिक्री भी बढ़ गई है।
इसके साथ ही दशहरा के अवसर पर पूजा पाठ के लिए और अपने घरों को तोरण से सजाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की खरीदारी में भी बढ़ोतरी हुई है, इससे फूल विक्रेताओं की भी आज चांदी हो गई है। सबसे ज्यादा मार्केट में गेंदा के फूलों की डिमांड है। दोनों रैलियों के आयोजकों की ओर से भी चाय, नाश्ता और पानी का खूब ऑर्डर दिया जा रहा है। केवल पानी के बोतलों की ही बात करें तो एक-एक मिनरल वाटर कंपनियों, विक्रेताओं को सैकड़ों, हजारों बॉक्सेस के ऑर्डर मिले दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Dussehra 2022: महाराष्ट्र के इस गांव में होती है दशानन की पूजा, नहीं जलाए जाते यहां रावण के पुतले

बता दें कि दादर स्थित शिवाजी पार्क और बीकेसी में छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपने स्टॉल्स लगाए हुए हैं और आने-जाने वालों को चाय-नाश्तों की बिक्री कर रहे हैं। वडा-पाव बेचने वालों की सबसे ज्यादा मांग हैं। नार्मल दिनों में शिवाजी पार्क में 100 पानी के बोतलों की बिक्री होती है। दशहरा के दिन इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक बॉक्स में 12 से 24 पानी की बोतलें होती हैं। शिवाजी पार्क के इलाके में ऐसे 200 बॉक्स का ऑर्डर दिया गया है। सबसे ज्यादा बिक्री 10 से 12 रुपए वाले और 20 रुपए वाली पानी की बोतलों की हो रही है।
https://youtu.be/NAuvBEnTRBs
वहीं, दूसरी तरफ दशहरा के दिन फूलों की बिक्री बहुत हो रही हैं। इस साल बेमौसम बरसात और बाढ़ के चलते फूलों की खेती काफी हद तक बर्बाद हो गई। लेकिन इसके बावजूद मार्केट में जितने फूल पहुंच पाए हैं, दुकानदार उन फूलों को अच्छी कीमतों में बेच पा रहे हैं। गेंदा के फूलों को 90 से 100 रुपए किलो के भाव से दुकानदार बेच रहे हैं। यानी फूलों की कीमतों में 20 से 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Hindi News/ Mumbai / Mumbai News: दशहरा रैली से व्यापारियों की लगी लॉटरी! चाय, पानी और खाने के सामान की बढ़ी डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो