सागर जाधव का गणपति के एक पंडाल में जाने के बाद सोमवार रात को अपनी प्रेमिका के किसी खास सड़क से जाने को लेकर वीडियो कॉल पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्से में सागर जाधव ने पहले खुद को आग लगाने की धमकी दी। इसी दौरान उसकी शर्ट के कॉलर में आग लग गई। इस घटना के समय सागर जाधव के परिवार के सदस्य घर पर थे, उन्होंने तुरंत आग बुझाई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर लिया है। युवक ने पुलिस से कहा कि उसके इस कदम के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। इस मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस किसी भी नतीजे पर अभी नहीं पहुंची है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बता दें कि कुछ महीनों पहले ऐसी ही एक घटना बिहार से सामने आई थी। बिहार में वीडियो कॉल पर ही एक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने अपने आप को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पति के सुसाइड कर लेने पर पत्नी ने भी अपने आप को आग लगा ली और जान देने का प्रयास किया था। इस घटना में पत्नी बुरी तरह से झुलसी गई थी जिसके बाद उसे एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।