मुंबई में लौटेगी ठंड! कल से लुढ़केगा पारा, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी
हिंदू जन आक्रोश मोर्चा श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को उम्र कैद दिलाने, लव जिहाद विरोधी कानून लागू करने और देश में धर्मांतरण कानून लागू करने के लिए निकाला गया। इसलिए इस मोर्चे ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा है।लिंगायत समाज का महामोर्चा
वहीँ, लिंगायत समाज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में राज्यव्यापी महामोर्चा निकाला गया है। बताया जा रहा है कि इस मोर्चा में धार्मिक नेताओं के साथ लिंगायत समुदाय के नेता भी शामिल हुये है। लिंगायत समन्वय समिति के प्रदेश महासचिव ने बताया कि इस मार्च में सोलापुर शहर और जिले से 10 हजार लिंगायत समाज के लोग जुड़ेंगे। साथ ही इस राज्यव्यापी मोर्चे में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र और तेलंगाना से लिंगायत समुदाय के लोग शामिल हुये है। समुदाय की मुख्य मांग है कि लिंगायत धर्म को संवैधानिक मान्यता दी जाये और राज्य में लिंगायतों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए।