अप्रैल में महिला से एक डेटिंग ऐप पर अमेरिकी नागरिक होने और तुर्की के एयरबेस हॉस्पिटल में काम करने का दावा करने वाले एक शख्स ने पहले दोस्ती की थी। इस दौरान साइबर अपराधी ने महिला को अपने प्यार की जाल में फसाया और उससे शादी करने का वादा करने के बाद उसका भरोसा जीत लिया।
महिला की शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने अपना परिचय पैट्रिक एंडरसन आमिर के रूप में दिया था। आरोपी ने दावा किया था कि उसने 500 अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए है लेकिन उसका अपना एटीएम कार्ड कही खो गया है। महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने के लिए मुंबई आने के लिए दस्तावेजों की जांच, वीजा प्रोसेसिंग, हवाई किराए और बाकी के फॉर्मलिटीज पूरे करने के लिए पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
पैसे ट्रांसफर करने के बाद 7 अगस्त को महिला ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आरोपी का घंटों इंतजार किया लेकिन उसके हाथ निराशा लगी। इसके बाद दिन आमिर का फ्रेंड होने का दावा करने वाला जेफ्रिन नाम के एक शख्स ने 9 अगस्त को महिला को कॉल किया और बताया कि आमिर मुंबई नहीं आ सकता है क्योंकि वह हॉस्पिटल में भर्ती है और उसके पास वैध वीजा या यात्रा टिकट भी नहीं है। इसके बाद महिला को महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद महिला ने फौरन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।