इस वीडियो को अब तक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जिस हिम्मत, हौसले और मेहनत ये यह अम्मा अपनी जिंदगी जी रही है, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ लोगों ने इस महिला की मदद करने की इच्छा जताई है और यह अपील की है कि अगर इनका पता मिले तो वे उन्हें दें।
बता दें कि इस वीडियो में बुजुर्ग महिला को चॉकलेट बेचते हुए लोकल ट्रेन में देखा जा सकता है। वो जिंदगी के इस दौर में भी संघर्ष कर रही हैं, इस पड़ाव में भी मुस्कुराते हुए संघर्षों करती वीडियो में देखी जा सकती हैं। इसके माध्यम से वो अपना जीवन गुजार रही हैं।
ये बुजुर्ग महिला कई ऐसे नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है जो जिंदगी के पहले ही बड़े इम्तिहान में फेल हो जाते है और फिर जिंदगी छोड़ देने की बात करते हैं। आज ही की एक खबर है। नीट में एक छात्रा का रिजल्ट बुरा आया तो उसने छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। काश उस छात्रा ने इस महिला की ज़िंदगी देखी होती, इनकी हिम्मत देखी होती।
बता दें कि इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तब वो इस बुजुर्ग महिला की काफी सराहना की। एक बात तो माननी पड़ेगी कि जिंदगी में हार मानने से अच्छा है ऐसे वीडियोज देखकर प्रेरणा लें। हार मानकर बैठने से अच्छा है कि बुरे हालातों से लड़ते रहो और हार मत मानो।