scriptMumbai News: बुजुर्ग महिला लोकल ट्रेन में बेचती है चॉकलेट, कहानी जानकर आ जाएगा आंखों में पानी; देखें वीडियो | Mumbai News: Elderly woman sells chocolates in local train, knowing the story will make her eyes water; watch video | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: बुजुर्ग महिला लोकल ट्रेन में बेचती है चॉकलेट, कहानी जानकर आ जाएगा आंखों में पानी; देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला मुंबई के लोकल ट्रेन में सामान बेचकर अपना गुजारा करती हैं। उनका वीडियो देख लोगों को जीवन में प्रेरणा मिल रही है। लोगों को यह वीडियो बड़ा पसंद आ रहा है।

मुंबईSep 08, 2022 / 06:08 pm

Siddharth

social_media_viral_video.jpg

Social Media Viral Video

हालात लोगों को बहुत कुछ शिखा के जाता है। कुछ लोग हालात का बहाना बनाकर ज़िंदगी में शॉर्ट कट अपना लेते हैं। वहीं, कुछ लोगों के हौसले इतने बड़े होते हैं कि वे हालात को भी झकझोर कर रख देते हैं। ऐसी ही एक कहानी है बूढ़ी अम्मा की। ये बूढ़ी अम्मा मुंबई लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेचकर अपना गुजारा करती है, पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाती है। इस महिला का वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो को अब तक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जिस हिम्मत, हौसले और मेहनत ये यह अम्मा अपनी जिंदगी जी रही है, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ लोगों ने इस महिला की मदद करने की इच्छा जताई है और यह अपील की है कि अगर इनका पता मिले तो वे उन्हें दें।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: याकूब मेनन कब्र मामले की होगी जांच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश; समिति होगी गठित

बता दें कि इस वीडियो में बुजुर्ग महिला को चॉकलेट बेचते हुए लोकल ट्रेन में देखा जा सकता है। वो जिंदगी के इस दौर में भी संघर्ष कर रही हैं, इस पड़ाव में भी मुस्कुराते हुए संघर्षों करती वीडियो में देखी जा सकती हैं। इसके माध्यम से वो अपना जीवन गुजार रही हैं।
https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1566847459598274562?ref_src=twsrc%5Etfw
ये बुजुर्ग महिला कई ऐसे नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है जो जिंदगी के पहले ही बड़े इम्तिहान में फेल हो जाते है और फिर जिंदगी छोड़ देने की बात करते हैं। आज ही की एक खबर है। नीट में एक छात्रा का रिजल्ट बुरा आया तो उसने छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। काश उस छात्रा ने इस महिला की ज़िंदगी देखी होती, इनकी हिम्मत देखी होती।
बता दें कि इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तब वो इस बुजुर्ग महिला की काफी सराहना की। एक बात तो माननी पड़ेगी कि जिंदगी में हार मानने से अच्छा है ऐसे वीडियोज देखकर प्रेरणा लें। हार मानकर बैठने से अच्छा है कि बुरे हालातों से लड़ते रहो और हार मत मानो।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: बुजुर्ग महिला लोकल ट्रेन में बेचती है चॉकलेट, कहानी जानकर आ जाएगा आंखों में पानी; देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो