scriptमुंबई: LTT और मऊ के बीच नई ट्रेन 16 दिसंबर से शुरू, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग तक जानें सबकुछ | Mumbai new train Lokmanya Tilak Terminus and Mau 15181/15182 timing stoppage booking details | Patrika News
मुंबई

मुंबई: LTT और मऊ के बीच नई ट्रेन 16 दिसंबर से शुरू, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग तक जानें सबकुछ

Mumbai LTT Mau Train: मुंबई से वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 10 दिसंबर से बलिया तक चल रही है।

मुंबईDec 12, 2023 / 04:43 pm

Dinesh Dubey

ltt_mau_train.jpg

एक्सप्रेस में पकड़ा गया 120 किलो गांजा

Mau-LTT New Train: मुंबई में रहने वाले जंघई, मड़ियाहूं, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़ और मऊ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने हाल ही में पूर्वांचल के यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की थी। जिसका टाइम टेबल अब रेलवे ने जारी कर दिया है। नई ट्रेन का स्टोपेज भी यात्रियों की मांग को देखते हुए तय किया गया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 22 नवंबर को मऊ से मुंबई के बीच सीधी ट्रेन 15181/15182 को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि तब रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और मऊ के बीच नई ट्रेन सेवा की अधिक जानकारी साझा नहीं की थी।
यह भी पढ़ें

Train Derailment: 15 घंटे बाद ट्रैक से गुजरी पहली यात्री ट्रेन, रेलवे ने शेयर किया वीडियो


किस दिन चलेगी?

ट्रेन संख्या 15182 एलटीटी-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को एलटीटी से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे मऊ पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन संख्या 15181 मऊ-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से हर शनिवार को मऊ से 22.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 03.45 बजे मुंबई के एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी?

एलटीटी, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हरदा, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाहूँ, जौनपुर, शाहगंज, खोरासों रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद और मऊ।

8 एसी कोच होंगे

ट्रेन संख्या 15181 और 15182 में कुल 21 एलएचबी कोच है. जिसमें दो डिब्बे एसी-2 टियर, 6 डिब्बे एसी-3 टियर इकोनॉमी, 7 डिब्बे शयनयान श्रेणी, 5 डिब्बे सामान्य द्वितीय श्रेणी (गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन समेत) के हैं।

कब शुरू होगी बुकिंग?

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 15182 के टिकटों की बुकिंग 14 दिसंबर को सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
बता दें कि रेलवे ने मुंबई से वाराणसी जाने वाली 11071/ 11072 कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) को बलिया स्टेशन तक कर दिया है। एलटीटी से वाराणसी के बीच प्रतिदिन चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस 10 दिसंबर से बलिया तक चल रही है।
https://twitter.com/hashtag/NewTrainJourney?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / मुंबई: LTT और मऊ के बीच नई ट्रेन 16 दिसंबर से शुरू, स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग तक जानें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो