Monsoon Alert: महाराष्ट्र में अगले 3-4 दिन मॉनसून रहेगा एक्टिव, मुंबई-पुणे समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश
मुंबई में तेज बारिश जारी
बीएमसी के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुंबई शहर में 12.44 मिमी (मिलीमीटर) और पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 42.41 मिमी और 40.46 मिमी बारिश हुई। जबकि मुंबई शहर, पूर्वी उपनगर और पश्चिमी उपनगर में मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक क्रमश: 07 मिमी, 28 मिमी और 29 मिमी औसतन बारिश हुई।
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगा जाम
मुंबई में भारी बारिश के बीच गोरेगांव के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) पर भारी जाम लग गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को कहा कि बारिश के कारण दहिसर से वकोला साउथ चैनल पर यातायात धीमा है। अंधेरी सबवे को भी जलभराव के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक को एसवी रोड की ओर डाइवर्ट किया जा रहा है।
मलाड में पीपल का पेड़ गिरा, 1 की मौत
वहीँ, मुंबई में पेड़ गिरने की 26 और शॉर्ट सर्किट की 15 घटनाएं हुई हैं। बारिश और तेज हवा के दौरान शहर के मलाड इलाके में लगभग 35 फीट उंचा और चार फीट चौड़ा एक पीपल का पेड़ उखड़ गया और एक व्यक्ति पर गिर गया। मलाड पश्चिम के मामलेदार वाडी इलाके के मणिभाई मुंजी चाल में बुधवार सुबह यह हादसा हुआ, जिसमें पीड़ित की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 38 वर्षीय कौशल महेंद्र दोशी (Kaushal Doshi) की पेड़ के नीचे दबने से दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई।