Mumbai: मढ़-मार्वे और अन्य इलाकों में बने 49 अवैध स्टूडियो की होगी जांच, एक हजार करोड़ के घोटाले का है आरोप
बीएमसी कमिश्नर को सब पता था- सोमैया
सोमैया ने बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल पर भी आरोप लगाये है। उन्होंने कहा, “बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को इस अवैध निर्माण वाले घोटाले के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने बीएमसी से सवाल किया कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई। सीएम और डिप्टी सीएम से इसकी जांच के आदेश देने का अनुरोध किया। तभी यह कार्रवाई हुई।
1000 करोड़ के घोटाले का आरोप
कथित मढ स्टूडियो घोटाला सामने आने के बाद मुंबई नगर निगम ने वहां शूटिंग समेत अन्य सभी उपयोगों पर रोक लगा दी थी। सोमैया ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे असलम शेख (Aslam Shaikh) पर गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने दावा किया कि मढ स्टूडियो घोटाला (Madh Studio Scam) 1000 करोड़ का है। इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के बड़े नेता शामिल है। इसकी शिकायत शिंदे सरकार से भी की थी।