जानकारी के मुताबिक, अंबरनाथ और बदलापुर के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने के कारण सीएसटी, कर्जत, बदलापुर की लोकल सेवा ठहर गई। आज रविवार की छुट्टी और गणेशोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए लोकल ट्रेन से सफर कर रहे हैं। ऐसे में उन यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
अंबरनाथ और बदलापुर के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से सेंट्रल रेलवे की परिवहन सेवा ठप हो गई। इसके चलते कर्जत से मुंबई की ओर जाने वाला लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गयी। हालाँकि रेलवे प्रशासन ने तत्काल कल्याण लोको शेड से दूसरा इंजन मंगवाया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में बाधित लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु हो जाएगा।
कल्याण लोको शेड से इंजन मौके पर पहुंच गया है। रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। कुछ देर में यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उधर, लोकल ट्रेनों का टाइम-टेबल प्रभावित होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
इससे पहले 26 जून को मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने से लड़खड़ा गई। तब भी मध्य रेलवे के बदलापुर-अंबरनाथ स्टेशनों के बीच अचानक मालगाड़ी का इंजन रुक गया। इससे पूरी कर्जत-बदलापुर अप लाइन करीब डेढ़ घंटे के लिए बाधित हो गई। इससे कल्याण से कर्जत तक कई लोकल ट्रेनों व कुछ एक्सप्रेस ट्रेन की कतार लग गई।