बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के बयान के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बेस्ट बस भाटिया बाग (Bhatiya Baug) से रानी लक्ष्मीबाई चौक (Rani Laxmibai Chawk) की ओर जा रही थी। जब बस वहां पहुंची, तो नशे में धुत एक यात्री ने बस चालक को स्टीयरिंग व्हील से खींच लिया, जिसके कारण बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे बस ने पैदल चल रहे 9 लोगों को टक्कर मार दी।
पुलिस की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया। कालाचौकी पुलिस (Kalachowki Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
लालबाग के गणेश टॉकीज इलाके में रविवार रात में यह भीषण हादसा हुआ है। बेस्ट बस नंबर 66 की चपेट में आने से नौ लोग घायल हुए। हादसा तब हुआ जब नशे में धुत यात्री दत्ता शिंदे की बेस्ट बस के कंडक्टर और ड्राइवर से तीखी बहस हुई। कथित तौर पर शिंदे ने ड्राइवर से हाथापाई की और उसे खींचा, जिससे बस पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने आरोपी यात्री दत्ता शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।