scriptMumbai: होली पर मिठाई खरीदने गए शख्स पर युवकों ने फेंका पानी का गुब्बारा, हुई मौत | Mumbai Holi Vile Parle man died after water balloon thrown by unknown | Patrika News
मुंबई

Mumbai: होली पर मिठाई खरीदने गए शख्स पर युवकों ने फेंका पानी का गुब्बारा, हुई मौत

Mumbai Vile Parle News: पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। मृतक के परिवार और दोस्तों का आरोप है कि किसी ने उस पर पानी से भरा गुब्बारा फेंका जिससे वह गिर गया और उसकी मौत हो गई।

मुंबईMar 08, 2023 / 07:05 pm

Dinesh Dubey

holi_baloon.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mumbai Holi: मुंबई में होली के जश्न के बीच एक दर्दनाक घटना हुई। शहर के विलेपार्ले (Vile Parle) इलाके में सोमवार को एक शख्स पर किसी अज्ञात ने पानी से भरा पॉलीथीन बैग गुब्बारा फेंका। जिससे शेयर ट्रेडिंग फर्म में काम करने वाले 41 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि अचानक गुब्बारा लगते ही वह गिर पड़ा और अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, विलेपार्ले पुलिस ने अभी एडीआर दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक दिलीप धावडे (Dilip Dhavade) विलेपार्ले (पूर्व) के शिवाजी नगर में सिद्धिविनायक सोसाइटी (Siddhivinayak Society Shivaji Nagar) में रहते थे। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। एक अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोग होलिका दहन कर रहे थे और दो ग्रुप एक दूसरे पर पानी से भरे गुब्बारे फेंक रहे थे।”
यह भी पढ़ें

Mumbai : होली के जोश में होश खोना पड़ा भारी, 10 हजार से ज्यादा बाइकर्स पर एक्शन, 1 समुद्र में डूबा

मीडिया से बात करते हुए मृतक के भाई शशिकांत धावडे ने कहा, मेरा भाई पास के एक रेस्टोरेंट से पूरन पोली खरीदने गया था, जहां कुछ लोग एक-दूसरे पर पानी से भरे गुब्बारे फेंक रहे थे। तभी एक गुब्बारा मेरे भाई के सिर में लगा और वह नीचे गिर पड़ा। हम वहीँ थे, इसलिए तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल नित्यानंद अस्पताल (Nityanand Hospital) ले गए जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।
शशिकांत ने कहा “मेरे भाई दिलीप की मृत्यु प्लास्टिक के गुब्बारे से घायल होने से हुई। हमने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने मेरा बयान दर्ज किया। दिलीप अपनी पत्नी दर्शिका और दो बच्चों स्वरा (12) और गौरेश (7) के साथ रहता था। वह एक शेयर ट्रेडिंग फर्म में काम करता था।“
विलेपार्ले पुलिस स्टेशन के पीएसआई भरत गौरव ने कहा, ‘मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। दिलीप के परिवार और दोस्तों का आरोप है कि किसी ने उस पर पानी से भरा गुब्बारा फेंका जिससे वह गिर गया। हमें उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आगे की जांच चल रही है।”

Hindi News / Mumbai / Mumbai: होली पर मिठाई खरीदने गए शख्स पर युवकों ने फेंका पानी का गुब्बारा, हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो