scriptMumbai: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने फोन टैपिंग मामले में दर्ज किया केस | Mumbai: Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey's troubles increase, ED registers case in phone tapping case | Patrika News
मुंबई

Mumbai: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने फोन टैपिंग मामले में दर्ज किया केस

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने फोन टैपिंग मामले में सूचना रिपोर्ट दर्ज की। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अधिकारियों के अवैध फोन टैपिंग के मामले में गृह मंत्रालय के एक संदर्भ पर सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

मुंबईJul 14, 2022 / 06:33 pm

Siddharth

sanjay_pandey.jpg

Sanjay Pandey

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की मुसीबत बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 2009 और 2017 के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कुछ कर्मचारियों के कथित फोन टैपिंग से संबंधित एक मामले में बुक किया। पांडे के अलावा एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चित्रा रामकृष्ण और अन्य अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए, उन्होंने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक महाराष्ट्र के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया।
बता दें कि मार्च 2001 में संजय पांडे ने आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट नामक एक कंपनी को शामिल किया। लिमिटेड ने एनएसई का सुरक्षा ऑडिट उस समय के आसपास किया था जब कथित तौर पर को-लोकेशन में गड़बड़ी हुई थी। साल 2006 में संजय पांडे के निदेशक के पद से हटने के बाद, उनके बेटे और मां ने कंपनी की जिम्मेदारी ले ली। सीबीआई के मुताबिक, तत्कालीन शीर्ष एनएसई प्रबंधन ने साल 2009 और 2017 के बीच अपने कर्मचारियों के फोन को अवैध रूप से टैप करने के लिए इस कंपनी के साथ प्लान बनाया था।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: भंडारा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत और 13 जख्मी

इस पुरे मामले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, सहित कई राज्यों में आरोपियों के 18 परिसरों की तलाशी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर संजय पांडे के परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनी को भुगतान रसीदें, आवाज के नमूने और रिकॉर्डिंग के मूल टेप, सर्वर और दो लैपटॉप जिसमें 4 एमटीएनएल लाइनों पर फोन टैपिंग के सबूत बरामद किए। सीबीआई और ईडी एक शीर्ष कारोबारी पत्रकार की भूमिका की भी जांच में जुटी है, जिसने कथित तौर पर इस कंपनी को एनएसई अनुबंध हासिल करने में मदद की थी।
वहीं इससे पहले संजय पांडे से सीबीआई ने समन भेजकर पूछताछ की थी। पांडे से सीबीआई ने लगभग छह घंटे तक पूछताछ की थी। मार्च 2022 में संजय पांडे को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। उन्होंने हेमंत नगराले को रिप्लेस कर उनकी जगह ली थी।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने फोन टैपिंग मामले में दर्ज किया केस

ट्रेंडिंग वीडियो