scriptMumbai: फूड पार्सल को लेकर चेंबूर के बार में मारपीट, युवक की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार | Mumbai crime youth beaten to death at Chembur bar over food parcel | Patrika News
मुंबई

Mumbai: फूड पार्सल को लेकर चेंबूर के बार में मारपीट, युवक की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

Chembur News: चेंबूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक बार में रविवार को कुछ ग्राहकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान मारपीट में अनिल रणदिवे की मौत हो गई।

मुंबईOct 09, 2023 / 09:40 pm

Dinesh Dubey

police_mumbai_city_crime.jpg

मुंबई पुलिस

Mumbai Murder: मुंबई एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के उपनगरीय चेंबूर इलाके (Chembur News) में एक होटल-कम-बार में दो लोगों ने मामूली बात पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को कहा कि 22 वर्षीय पीड़ित और दोनों आरोपियों के बीच खाने का पार्सल लेने को लेकर बहस शुरू हुई थी और मारपीट में युवक की जान चली गयी।
घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। हालाँकि, बाद में उन्हें रविवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि बार में पीड़ित अनिल रणदिवे (Anil Randive) की दो लोगों से झगड़ा हो गया था। कथित तौर पर खाने का पार्सल पहले कौन लेगा, इसको लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: स्कूल के पास एक के बाद एक 10 सिलेंडर फटे… गैस माफिया का खेल देख भड़के मंत्री

एक अधिकारी ने कहा, दोनों ने अनिल को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने पीड़ित के सिर पर धातु के कड़े से वार किया। जो उसने अपनी कलाई में पहनी थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत (Hemrajsingh Rajput) ने कहा, ”चेंबूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक बार में रविवार को कुछ ग्राहकों के बीच झड़प हो गई। अनिल रणदिवे नाम के एक व्यक्ति को रितिक बजाज (Hrithik Bajaj) और हर्षद वलोद्रा (Harshad Valodra) नाम के दो आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उससे की मौत हो गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

मानखुर्द में मिला शव

मुंबई के मानखुर्द इलाके (Mankhurd News) में पनवेल-सायन हाईवे (Panvel-Sion Highway) पर 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मानखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: फूड पार्सल को लेकर चेंबूर के बार में मारपीट, युवक की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो