3 शूटरों ने की फायरिंग
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे (Datta Nalawade) ने कहा, “शनिवार रात 9 से 9.30 के बीच बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। इस संबंध में निर्मल नगर थाना में मामला दर्ज किया गया और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई… मौके से ही दो आरोपियों को पकड़ लिया गया था। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है… आरोपी के पास से दो पिस्टल और 28 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं… बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले और वे कहीं जा रहे थे तभी आरोपियों ने फायरिंग की। तीन हमलावर थे। दो आरोपी पकड़े गए हैं और एक फरार है, उसकी तलाश जारी है…” यह भी पढ़ें-
मैं नाबालिग हूं… बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटर धर्मराज का दावा, कोर्ट ने रिमांड पर नहीं भेजा! लॉरेंस बिश्नोई ने कराया बाबा सिद्दीकी का मर्डर?
लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने कहा, “हम सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी लेने वाले उस पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं…हम मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की भूमिका की जांच कर रहे हैं।”
नलवाडे ने बताया की मुंबई पुलिस सभी आरोपियों के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और उनके मूल स्थानों की स्थानीय पुलिस के भी संपर्क में हैं। हम इन सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हम पता लगा रहे है कि आरोपी मुंबई कब आए, उन्हें कहां रखा गया और किसने उन्हें आश्रय दिया या उन्हें फंडिंग की…”
नहीं मिली थी Y श्रेणी की सुरक्षा
उन्होंने कहा, “बाबा सिद्दीकी के पास कोई श्रेणी की सुरक्षा नहीं थी, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस के 3 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे। घटना के समय एक सुरक्षाकर्मी उनके साथ था। हम इस मामले में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।” पहले खबर आई थी कि 15 दिन पहले धमकी मिलने के बाद सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
15 टीमें जांच में जुटी
डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने कहा, “घटना स्थल पर तीन आरोपी थे। दो को पकड़ लिया गया है और एक फरार है… क्राइम ब्रांच की 15 टीमें जांच में जुटी हैं।”
एक शूटर है नाबालिग!
मालूम हो कि अजित पवार नीत एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने दो शूटरों गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) और धर्मराज कश्यप (Dharamraj Kashyap) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शिव गौतम फरार हो गया। इस वारदात में शामिल एक और आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर (Mohammad Zeeshan Akhtar) भी फरार है। मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार शाम में किला कोर्ट (Esplanade Court) में पेश किया। कोर्ट ने गुरमेल को 21 अक्टूबर तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया, वहीँ धर्मराज ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसका ऑसिफिकेशन टेस्ट (Ossification Test) करवाने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया।