scriptMumbai AQI : मुंबई में नहीं सुधर रही हवा की गुणवत्ता, एक्शन में आई बीएमसी, 1 अप्रैल से लागू होंगे सख्त प्रतिबंध | Mumbai Air quality in Poor Category BMC commissioner sought report restrictions will be implemented from April 1 | Patrika News
मुंबई

Mumbai AQI : मुंबई में नहीं सुधर रही हवा की गुणवत्ता, एक्शन में आई बीएमसी, 1 अप्रैल से लागू होंगे सख्त प्रतिबंध

Mumbai Air Quality AQI: सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, मुंबई का एक्यूआई शनिवार सुबह 9 बजे तक 215 (खराब श्रेणी में) था।

मुंबईMar 12, 2023 / 06:25 pm

Dinesh Dubey

mumbai_air_quality_1.jpg

मुंबई में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, बीएमसी कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट

Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण ने टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, शहर में गर्मी बढ़ने के बाद भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने वायु गुणवत्ता पर रिपोर्ट मांगी है। जिसके आधार पर प्रदूषण को कम करने के लिए अगले महीने से शहर में कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएगी।
बीएमसी ने रविवार को कहा, मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले कुछ हफ्तों से “खराब” से “बहुत खराब” श्रेणी के आसपास बना हुआ है। जिसे देखते हुए अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर ने वायु प्रदूषण के संबंध में सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में 1 अप्रैल से धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मुंबई में पोलैंड की महिला से रेप, आरोपी ने खींची अश्लील तस्वीरें, हुआ फरार

SAFAR (सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) के अनुसार, मुंबई का AQI शनिवार सुबह 9 बजे तक 215 (खराब श्रेणी) था। इस दौरान पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर क्रमश: 215 और 152 यूनिट रहा। नगर निकाय के अनुसार, मुंबई महानगर में वायु प्रदूषण की ऐसी स्थिति अभी तक कभी ऐसी नहीं हुई थी। वर्तमान में मुंबई में 5,000 से अधिक साइट हैं जहां विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं।
गौरतलब हो कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई में हीट वेव की घोषणा की, क्योंकि शहर में तापमान बढ़ने से चुभने वाली गर्मी शुरू हो गई। सांताक्रूज में रविवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि कोलाबा में 35.8 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) रिकॉर्ड हुआ। रविवार सुबह शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आद्रता 54 फीसदी रही।
आईएमडी तटीय शहर के लिए हीटवेव की घोषणा तब करती है जब दो मौसम केंद्र- सांताक्रूज और कोलाबा एक ही दिन में दैनिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड करते हैं।

Hindi News/ Mumbai / Mumbai AQI : मुंबई में नहीं सुधर रही हवा की गुणवत्ता, एक्शन में आई बीएमसी, 1 अप्रैल से लागू होंगे सख्त प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो