बीएमसी ने रविवार को कहा, मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले कुछ हफ्तों से “खराब” से “बहुत खराब” श्रेणी के आसपास बना हुआ है। जिसे देखते हुए अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर ने वायु प्रदूषण के संबंध में सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में 1 अप्रैल से धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
SAFAR (सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) के अनुसार, मुंबई का AQI शनिवार सुबह 9 बजे तक 215 (खराब श्रेणी) था। इस दौरान पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर क्रमश: 215 और 152 यूनिट रहा। नगर निकाय के अनुसार, मुंबई महानगर में वायु प्रदूषण की ऐसी स्थिति अभी तक कभी ऐसी नहीं हुई थी। वर्तमान में मुंबई में 5,000 से अधिक साइट हैं जहां विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं।
गौरतलब हो कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को मुंबई में हीट वेव की घोषणा की, क्योंकि शहर में तापमान बढ़ने से चुभने वाली गर्मी शुरू हो गई। सांताक्रूज में रविवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि कोलाबा में 35.8 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) रिकॉर्ड हुआ। रविवार सुबह शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आद्रता 54 फीसदी रही।
आईएमडी तटीय शहर के लिए हीटवेव की घोषणा तब करती है जब दो मौसम केंद्र- सांताक्रूज और कोलाबा एक ही दिन में दैनिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड करते हैं।