मुंबई में प्रदूषण बढ़ना बेहद गंभीर… बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- केंद्र, राज्य सरकार और BMC क्या कर रही?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर का कुल मिलाकर एक्यूआई 139 है, जबकि पीएम 10की मात्रा भी ज्यादा है। मुंबई और उपनगर में पीएम 10 के उच्चतम स्तर के लिए सड़क की धूल, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, चल रहे निर्माण कार्य, औद्योगिक उत्सर्जन आदि जिम्मेदार हैं। पुणे में एक्यूआई 183 पर है, जिसमें पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा अधिक है।मुंबई के विभिन्न इलाकों की हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई में)-
बीकेसी- 242
मालूम हो कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है, जबकि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’ और 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’ माना जाता है।