bell-icon-header
मुंबई

मुंबई में दही हांडी उत्सव में 41 गोविंदा घायल, किरीट सोमैया ने भांडुप में फोड़ी मटकी, देखें वीडियो  

Govindas injured in Dahi Handi : मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान 41 गोविंदा घायल हुए है। सभी का इलाज जारी है।

मुंबईAug 27, 2024 / 05:42 pm

Dinesh Dubey

Dahi Handi Celebration in Mumbai : मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान मानव पिरामिड बनाने की कोशिश में कम से कम 41 गोविंदा घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल गोविंदाओं को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीँ, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भांडुप में खडू ‘दही हांडी’ फोड़ी।
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि शाम तक मानव पिरामिड बनाने के प्रयास के दौरान कम से कम 41 गोविंदा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दही हांडी तोड़ने के प्रयास में घायल हुए प्रतिभागियों को पोद्दार अस्पताल, नायर अस्पताल, सायन अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल, केईएम अस्पताल, राजावाड़ी अस्पताल, एमटी अग्रवाल अस्पताल और कुर्ला भाभा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बीएमसी ने एहतियातन अपने सभी अस्पतालों में गोविदाओं के लिए बेड अरक्षित रखे हैं। घायल गोविदाओं का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

घायल गोविदाओं का होगा मुफ्त इलाज, बीएमसी के अस्पतालों में बेड रिज़र्व

मुंबई में जन्माष्टमी के मौके पर हर तरफ दही हांडी उत्सव की धूम है। हजारों की संख्या में युवा गोविंदाओं की टोलियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम रहे है और उत्साहपूर्वक दही हांडी फोड़ रहे हैं।

पूर्व सांसद और बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को मुंबई उपनगर के भांडुप में जंगल मंगल रोड पर लगी दही हांडी फोड़ी-

बता दें कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में यह उत्सव पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दही हांडी उत्सव में गोविंदा कई थर मानव पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकी दही हांडी को तोड़ते हैं। बड़े आयोजनों में तो गोविंदाओं के लिए लाखों रुपयों का इनाम रखा जाता है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में दही हांडी उत्सव में 41 गोविंदा घायल, किरीट सोमैया ने भांडुप में फोड़ी मटकी, देखें वीडियो  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.