Mumbai: डेढ़ दिन के बप्पा की विदाई शुरू, तटों पर जेलीफिश और स्टिंग-रे से रहें सावधान
क्या है योजना?
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) और मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (MTHL) से नए शहर की योजना बनाई जा रही है। नया शहर करीब 350 वर्ग किमी में बसाया जाएगा। एमएमआरडीए के कमिश्नर संजय मुखर्जी (Sanjay Mukherjee) ने कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य अगले दशक में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (Mumbai Transharbour Link) के दम पर इस क्षेत्र को देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला आर्थिक केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा, “एमएमआरडीए की ओर से हमने एक नए शहर का प्रस्ताव रखा है। एमटीएचएल इसमें गेम चेंजर माना जाता है।”
‘नैना शहर’ से होगा अलग
मुंबई शहर लगभग 600 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है, जबकि नवी मुंबई लगभग 344 वर्ग किमी में है। इसके अलावा सिडको (CIDCO) द्वारा 370 वर्ग किमी में नैना शहर (Naina City) स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। मुखर्जी ने कहा कि प्रस्तावित नया शहर नैना शहर से अलग होगा। हालाँकि उन्होंने इस संबंध में और अधिक जानकारी नहीं दी।
नवी मुंबई को इकोनॉमिक हब बनाने का प्लान
MMRDA कमिश्नर ने कहा कि एमटीएचएल और एनएमआईए से देश की जीडीपी में 1-1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे नवी मुंबई क्षेत्र आर्थिक गतिविधियों का हॉटस्पॉट बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा, एमएमआरडीए द्वारा 160 हेक्टेयर में बनाया गया बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) बिजनेस डिस्ट्रिक्ट देश की जीडीपी में 2.8 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।