अब तक मिल श्रमिकों को दिए गए घरों की बिक्री के लिए 10 साल की सीमा तय थी, लेकिन ऐसे उदाहरण सामने आए, जब कई मजदूरों ने कब्जा जमाते ही अपने मकान बेच दिए। तब से इन घरों की बिक्री के लिए न्यूनतम समय को कम करने का आग्रह किया गया था। शिवसेना के युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में विधायकों ने म्हाडा अध्यक्ष उदय उदय से मिलकर समय सीमा को कम करने का सुझाव दिया। इसके अलावा यह मांग की गई थी कि घर खरीदने वाला व्यक्ति कम से कम 15 साल का महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। उक्त मामलों में म्हाडा प्राधिकरण की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।