म्हाडा ने अभी तक मुंबई बोर्ड की लॉटरी ड्रा की तारीख का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी 4082 सस्ते घरों के लिए ड्रा अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए म्हाडा प्रशासन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।
म्हाडा के स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदनों की ड्राफ्ट सूची के मुताबिक, अब तक कुल 1 लाख 06 हजार 799 आवेदक लॉटरी ड्रा के लिए पात्र है। जबकि 527 आवेदकों को अपात्र घोषित किया गया है। इसके अलावा 14 हजार 990 आवेदकों की समीक्षा की जा रही है। आवेदक 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक ड्राफ्ट सूची को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते है और 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे ड्रा के लिए स्वीकृत आवेदनों की अंतिम सूची म्हाडा की वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जारी की जाएगी।
Accepted Application List देखने के लिए यहां क्लिक करें (Sign-in करने के बाद Quick Link सेक्शन में चेक करें)
म्हाडा के मुंबई बोर्ड द्वारा घोषित 4082 घरों की बिक्री के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। मुंबई के विभिन्न स्थानों पर मौजूद म्हाडा (MHADA Lottery 2023) के 4 हजार से अधिक किफायती घरों के लिए कुल 1 लाख 45 हजार 849 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे।
म्हाडा ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी पहले ही दे दी थी। लेकिन यह नहीं बताया कि लॉटरी कब निकाली जायेगी। इसलिए आवेदकों में कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अब मुंबई बोर्ड ने अगस्त के पहले सप्ताह में लॉटरी आयोजित करने का फैसला किया है और इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
ऐसे में आवेदकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रॉ के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का समय मिलने के बाद बोर्ड जल्द ही मुंबई म्हाडा लॉटरी ड्रॉ की तारीख की घोषणा कर सकता है। बता दें कि इस कार्यक्रम का ऑनलाइन टेलीकास्ट होगा।
मालूम हो कि मुंबई के म्हाडा लॉटरी ड्रा में कुल 4083 घर शामिल है, जिनमें 2790 घर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, 1034 घर कम आय वर्ग (LIG) के लिए और 139 घर मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए होंगे। इसके अलावा, उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए 120 घर हैं। म्हाडा की लॉटरी में अलग-अलग साइज और इलाके के 34 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की कीमत वाले घर शामिल है।