Matheran Hill Station: माथेरान में घोड़े की फिसलने से मौत, बाल-बाल बचा टूरिस्ट
26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के मौके पर माथेरान आने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनमें से एक पर्यटक की कार का आज भयानक एक्सीडेंट हो गया। यह अर्टिगा कार माथेरान घाट में अजीबोगरीब स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में मुंबई के दो पर्यटक सवार थे।सोलापुर के 4 लोगों की मौत
बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले चार लोगों की एक भीषण कार दुर्घटना में मौत हो गई। सभी तिरुपति बालाजी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे। लेकिन चंद्रगिरी के पास नायडूपेट-पूथलापट्टू की मुख्य सड़क पर उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।