परिवार को मिलेगी 1 करोड़ से ज्यादा रकम
शहीद अग्निवीर के परिजनों को गैर-अंशदायी बीमा के रूप में 48 लाख रुपये के साथ-साथ 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा, परिजनों को सेवा निधि से भी रकम मिलेगी। जिसमें अग्निवीर के योगदान (30 प्रतिशत) और सरकार द्वारा समान योगदान और उस पर ब्याज की राशि दी जाएगी। इसके अलावा परिजनों को शहादत की तारीख से बची हुई ड्यूटी तक की पूरी सैलरी मिलेगी। अग्निवीर अक्षय गवते के मामले में यह राशि 13 लाख रुपए से अधिक है। साथ ही प्राणों की आहुति देने वाले गवते के परिवार को ‘सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष’ से भी आठ लाख रुपये की राशि दी जाएगी।