INDIA गठबंधन के पास न कोई नेता है, न नीति है और न नियत, फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार
‘शरद पवार ने की रोकने की कोशिश’
फडणवीस ने कहा, “विरोधी जब किसी को राजी नहीं कर पा रहे हैं तो वें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सभी सहयोगी दल अटूट है और फेविकोल की जोड़ की तरह हैं। यहां कोई भी यह सवाल नहीं करता कि उनका स्थान कहां पर है? लेकिन विपक्ष की बैठक में ममता दीदी आई थीं, उन्हें मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई। तो वो वहां में चली गयी। शरद पवार (Sharad Pawar) ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन ममता दीदी नहीं रुकी।”
‘इंडी’ गठबंधन दिया नाम
हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कौन हैं? हर दिन नए चेहरे सामने आ रहे हैं। अब तक पांच दलों ने दावा किया है। लेकिन इंडिया गठबंधन में जिसको असली में प्रधानमंत्री बनना है… राहुल गाँधी का कोई नाम ही नहीं ले रहा। यह ‘इंडी’ (I.N.D.I.) गठबंधन अब भिंडी गठबंधन बन गई है।
लोगो नहीं तय कर पा रहा, देश क्या चलाएंगे- फडणवीस
फडणवीस ने कहा, मुंबई बैठक में लोगो लॉन्च करने वाले थे, लेकिन वो लोगो भी नहीं आया। गठबंधन में शामिल पार्टियाँ सब अपना लोगो और नाम शामिल करना चाहती है। बीजेपी नेता ने कहा, “गठबंधन में शामिल दल एक साथ प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय करना छोड़िए, ये तो अपना लोगो भी तय नहीं कर पा रहे हैं तो देश क्या चलाएंगे। इन सबको डर है कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर आये तो इनकी परिवारवाद की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। इसी डर से एक-दूसरे का चेहरा न देखने वाले विरोधी एक साथ जुटे हैं।”