scriptMaharashtra Assembly Election: सीट बंटवारे पर महायुति में मंथन जारी, अजित पवार की NCP ने मांगी 80 सीटें | Mahayuti BJP Shiv Sena NCP seat sharing not final for Maharashtra Assembly Elections 2024 | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Assembly Election: सीट बंटवारे पर महायुति में मंथन जारी, अजित पवार की NCP ने मांगी 80 सीटें

Mahayuti seat sharing : देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति सीट बंटवारे के फॉर्मूले को जल्द ही अंतिम रूप देगी। तीनों दलों के बीच बातचीत जारी है।

मुंबईSep 17, 2024 / 07:23 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Assembly Election Mahayuti
Ajit Pawar NCP : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहते हैं। ताकि चुनाव प्रचार प्रभावी ढंग से शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ें

बैकफुट पर उद्धव ठाकरे! कहा- महाराष्ट्र का CM बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही

बीजेपी नेता व राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही फार्मूला बना लेगी। वहीँ, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि 288 सीटों में से लगभग 70-80 फीसदी सीटों के बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है। सहयोगी दलों की बैठक में यह तय किया गया है कि उम्मीदवार की जीत की संभावना सबसे जरूरी मानदंड होगा।
बावनकुले ने यह भी कहा कि महायुति विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) से काफी पहले सीटों के बंटवारे पर फैसला कर लेगी। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

इस बीच, अजित पवार की एनसीपी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा, मुझे तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन एनसीपी ने चुनाव लड़ने के लिए करीब 80 विधानसभा सीटें देने की मांग की है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होने की उम्मीद है। मौजूदा विधानसभा की बात करें तो बीजेपी 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना 40, एनसीपी 41, कांग्रेस 40, शिवसेना (यूबीटी) 15, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 13 और अन्य 29 हैं। जबकि कुछ सीटें रिक्त हैं।

Hindi News/ Mumbai / Maharashtra Assembly Election: सीट बंटवारे पर महायुति में मंथन जारी, अजित पवार की NCP ने मांगी 80 सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो