scriptBharat Jodo Yatra: मंच पर सावधान की मुद्रा में खड़े थे राहुल गांधी, बजा गलत राष्ट्रगान, देखें वायरल VIDEO | Maharashtra Wrong national anthem played in front of Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra watch video | Patrika News
मुंबई

Bharat Jodo Yatra: मंच पर सावधान की मुद्रा में खड़े थे राहुल गांधी, बजा गलत राष्ट्रगान, देखें वायरल VIDEO

Bharat Jodo Yatra Wrong National Anthem: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वाशिम में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी के भाषण के अंत में राष्ट्रगान की घोषणा हुई। खुद मंच से राहुल गांधी ने भी माइक्रोफोन से इसकी घोषणा की।

मुंबईNov 17, 2022 / 11:03 am

Dinesh Dubey

bharat_jodo_yatra_wrong_national_anthem_rahul_gandhi.jpg

भारत जोड़ो यात्रा में बजा गलत राष्ट्रगान

Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कार्यक्रम में बुधवार को गलत राष्ट्रगान (National Anthem) बजाए जाने का एक वीडियो वायरल (Rahul Gandhi Viral Video) हो रहा गया। भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में करीब 20 सेकंड तक राष्ट्रगान के बजाय गलत गाना बजा, इस दौरान मंच पर राहुल गांधी समेत कई नेता सावधान की मुद्रा में खड़े थे. इस वाकिये का वीडियो शेयर कर बीजेपी (BJP) नेता कांग्रेस सांसद (Congress) पर निशाना साध रहे है।
बीजेपी नेताओं ने इस गलती के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की। महाराष्ट्र बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट कर कहा “पप्पू का कॉमेडी सर्कस’। वहीँ, तमिलनाडु के बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी (Amar Prasad Reddy) ने भी वही वीडियो शेयर किया और लिखा, “राहुल गांधी जी, यह क्या है?”
यह भी पढ़ें

Maharashtra: मोदी सरकार में शामिल होंगे शिंदे गुट से 2 चेहरे? गजानन कीर्तिकर और प्रतापराव जाधव के नाम की चर्चा

क्या सच में भारत जोड़ो इवेंट में बजाया गया है गलत राष्ट्रगान? भारत जोड़ो यात्रा के लाइव प्रसारण से इस बात की पुष्टि हुई है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो फ़्लिप सही है और वास्तव में यह वाकिया महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) जिले में हुआ है।

क्या है वीडियो में?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वाशिम में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी के भाषण के अंत में राष्ट्रगान की घोषणा हुई। खुद मंच से राहुल गांधी ने भी माइक्रोफोन से इसकी घोषणा की। जिसके बाद नेता सावधान मुद्रा में खड़े हो गए और राष्ट्रगान की बजाय कुछ सेकंड तक अलग ही गाना बजता रहा। फिर राहुल गांधी ने नेताओं को इशारा किया और म्यूजिक बंद कर दिया गया। बाद में जन गण मन बजाय गया।
https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw
इस गलती पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने टिप्पणी की कि मंच पर खड़े नेताओं को यह समझने में इतना वक्त क्यों लगा कि राष्ट्रगान की जगह कुछ और ही बज रहा है। कांग्रेस ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र के अकोला (Akola) जिले में है।

Hindi News / Mumbai / Bharat Jodo Yatra: मंच पर सावधान की मुद्रा में खड़े थे राहुल गांधी, बजा गलत राष्ट्रगान, देखें वायरल VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो