मौसम विभाग ने शनिवार को मराठवाडा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। मुंबई समेत कोंकण में शनिवार से बारिश बढ़ी है। आज राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विदर्भ में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश की आशंका है। जबकि मौसम विभाग ने विदर्भ के अकोला और अमरावती में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कल भंडारा जिले में मूसलाधार बारिश हुई। इससे कई गांवों में पानी भर गया। खेत जलमग्न हो गए।
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने सोमवार से राज्य में बारिश की तीव्रता फिर कम होने की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की है कि राज्य में अगस्त महीने में औसत से कम बारिश होगी। बारिश की कमी के कारण मराठवाडा में फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।
पिछले कई दिनों से गायब हुई बारिश ने मुंबई के साथ-साथ ठाणे में भी जोरदार दस्तक दी है। बारिश से हवा में ओस पैदा हो गई है। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। इसके अलावा ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ, उल्हासनगर और बदलापुर में सुबह से बारिश हो रही है।
वहीं, राज्य में औसत से कम बारिश हुई है। जिस वजह से जल संकट खड़ा हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की संभावना जताई है। तदनुसार, राज्य सरकार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सिंचाई, चारा, उर्वरक, पेयजल के लिए उचित योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।