महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में आज (30 मई) मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने किया है। आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों को छोड़कर बाकि सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने, बिजली चमकने व बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मुंबई, ठाणे और पालघर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ जगहों पर प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुंबई और इससे करीब सटे तटीय इलाकों में लोगों को चिपचिपी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि हवा में नमी अभी कम नहीं हुई है।
अगले 24 घंटों में मराठवाड़ा और विदर्भ में आंधी के साथ बिजली गिरेगी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रायगढ़, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, अमरावती, अहमदनगर, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, परभणी, बीड, जालना, हिंगोली, नांदेड, अकोला, लातूर, उस्मानाबाद, अमरावती, गढ़चिरौली, गोंदिया, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, नागपुर, धुले, नंदुरबार, जलगाँव, कोल्हापुर, औरंगाबाद के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि बीड और जालना को छोड़कर अन्य जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है। इसलिए मौसम विभाग ने किसानों से अपनी फसलों का ध्यान रखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वहीँ, लगातार बेमौसम बारिश से कई जिलों में गर्मी कम हुई है और हवा में नमी आ गई है। इससे पहले रविवार हिंगोली, भंडारा, गोंदिया, नागपुर समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अच्छी बारिश हुई।
Monsoon Latest Update कई दिनों बाद आगे बढ़ा मॉनसून, IMD ने दी ये जानकारी-