scriptमहाराष्ट् में फिर खूब बरसेंगे बादल, मुंबई-ठाणे समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट | Maharashtra weather forecast heavy rain in these districts including Mumbai Thane Nagpur Pune | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट् में फिर खूब बरसेंगे बादल, मुंबई-ठाणे समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Maharashtra Weather News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

मुंबईAug 02, 2023 / 11:47 pm

Dinesh Dubey

mumbai_rains.jpg

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना

Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र में एक बार फिर बादल जमकर बरसेंगे। अगस्त महीने के पहले दो दिनों में राज्य में हलकी बारिश हुई। हालांकि अब बारिश की तीव्रता बढ़ने आसार नजर आए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए गुरुवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घाट इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। कोंकण, मराठवाडा और विदर्भ के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई, जबकि अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को कोंकण के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि मुंबई, ठाणे, पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के नासिक, सतारा, सांगली, कोल्हापुर में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें

मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के मामले में नया मोड़, सामने आए 4 बिजनेसमैन के नाम!

इस बीच, महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा या बूंदाबांदी होगी। मराठवाड़ा के नांदेड़, परभणी, हिंगोली जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होगी और धाराशिव में हल्की बारिश होगी, जबकि विदर्भ में नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली और गोंदियाँ में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बांग्लादेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र (Deep Depression) विकसित हुआ है। इस डिप्रेशन का असर महाराष्ट्र के मौसम पर पड़ेगा और अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में शुक्रवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि सिंधुदुर्ग में शुक्रवार को छिटपुट स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। मुंबई में भी बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।
https://twitter.com/hashtag/weatherwarning?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट् में फिर खूब बरसेंगे बादल, मुंबई-ठाणे समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो