scriptMaharashtra: वाशिम में NEET के परीक्षा के दौरान हुआ हंगामा, छात्राओं ने जबरन हिजाब उतरवाने का लगाया आरोप | Maharashtra: Uproar during NEET exam in Washim, girl students allege forcibly removing hijab | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: वाशिम में NEET के परीक्षा के दौरान हुआ हंगामा, छात्राओं ने जबरन हिजाब उतरवाने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के वाशिम में हिजाब को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। यहां पर छात्राओं ने नीट की परीक्षा के दौरान जबरन हिजाब उतरवाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस से छात्राओं के परिजनों ने शिकायत की है। इन छात्राओं का आरोप है कि वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में नीट के पेपर के दौरान जबरन उनका हिजाब उतारा गया।

मुंबईJul 18, 2022 / 06:21 pm

Siddharth

hijab.jpg

Hijab

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को वाशिम में हिजाब को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। यहां नीट परीक्षा देने गई छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जबरन हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया गया। इन छात्राओं का आरोप है कि वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में नीट के परीक्षा के दौरान जबरन उनका हिजाब उतारा गया। इन छात्राओं ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी है। वहीं वाशिम पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है।
वाशिम के शांताबाई गोटे स्कूल में नीट की परीक्षा देने गई छात्राओं से बुर्का हटाने पर पीड़ित छात्राओं के परिजन विद्यालय प्रबंधन से काफी नाराज है। इस संबंध में छात्राओं ने परिजन ने जमकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि आरोप सामने आए हैं। मामले में जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। बता दें कि नीट का पेपर आज आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें

Mumbai: बच्ची ने एकनाथ शिंदे से गुवाहाटी पर पूछा ये सवाल, चुप रह गए सीएम; वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि छात्राओं के परिजन ने शिकायत में कहा है कि वाशिम में मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय में नीट की परीक्षा आयोजित किया गया, इसमें 6 मुस्लिम छात्राओं की भी परीक्षा था। लेकिन दो छत्राओं के साथ सेंटर पर प्रशासकीय अधिकारी और सदस्यों ने बदसलूकी की और उनसे कहा गया कि बुर्का उतारो वर्ना कैंची से काट देंगे और परीक्षा भी नहीं देने दिया जाएगा।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक, एग्जाम हॉल में पहले एंट्री मिली, फिर बाद में यह कहकर बाहर भेजा गया कि हिजाब और बुर्का उतार दो। थोड़ी देर बहस करने के बाद रास्ते में बुर्का और हिजाब उतारा गया। एग्जाम हॉल में मौजूद टीचर का रवैया भी ठीक नहीं था।
छात्राओं से परीक्षा सेंटर में बदसलूकी की खबर सामने आते ही कॉलेज के बाहर भीड़ जुट गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने महाविद्यालय के बाहर पुलिसबल तैनात किया है। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कॉलेज की ओर से बयान आया है कि 5 मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर आई थी, इनमें से 3 लड़कियां समय से पहले आ गई थीं। हिजाब बदलने के लिए यहां पर सेफ्टी रूम था, लेकिन दो छात्राओं ने इस मामले को उठाया। ये छात्राएं देर से आई थीं और इनकी गेट पर ही बहस हुआ था इसके बारे में कॉलेज प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: वाशिम में NEET के परीक्षा के दौरान हुआ हंगामा, छात्राओं ने जबरन हिजाब उतरवाने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो