scriptTulja Bhavani: शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी | Maharashtra Tulja Bhavani temple 207 kg gold 2570 kg silver donated in 13 years | Patrika News
मुंबई

Tulja Bhavani: शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी

Tulja Bhavani Temple: तुलजा भवानी मंदिर सदियों पुराना है और उस्मानाबाद के तुलजापुर में बालाघाट पहाड़ी पर स्थित है। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

मुंबईJul 09, 2023 / 08:04 pm

Dinesh Dubey

tulja_bhavani_shakti_peeth.jpg

तुलजाभवानी माता के मंदिर से आभूषण गायब

Tulja Bhavani Shakti Peeth: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में भक्त दिल खोलकर दान कर रहे है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, मशहूर मंदिर ने 2022-23 में 54 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। जबकि 2009 से 2022 के बीच तुलजा भवानी मंदिर में कुल 207 किलो सोने और 2,570 किलो चांदी का चढ़ावा आया।
तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने बताया कि 2021-22 में 29 करोड़ रुपये के मुकाबले 2022-23 में करीब दोगुनी आय हुई है। मंदिर संस्थान के अध्यक्ष और उस्मानाबाद के डीएम सचिन ओंबासे ने बताया कि पिछले वित्तवर्ष में अर्जित 54 करोड़ रुपये में से श्रद्धालुओं द्वारा पैसे देकर किए गए दर्शन से 15 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से 19 करोड़ रुपये मिले।
यह भी पढ़ें

शरद पवार को लगा नया झटका, अकोला के विधायक ने छोड़ा साथ, भतीजे अजित के खेमे की बढ़ी ताकत

जिला अधिकारी ओंबासे ने कहा, ‘‘हम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं और इसके कारण आय बढ़ी है। कई लोगों ने पैसे देकर दर्शन करने की सुविधा ली, जिसके लिए मंदिर प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपये का शुल्क लेता है।’’
इससे पहले मंदिर प्रशासन ने दर्शन शुल्क बढ़ाने का फैसला किया था। हालांकि विरोध के चलते यह निर्णय वापस ले लिया गया।

तुलजा भवानी मंदिर सदियों पुराना है और उस्मानाबाद के तुलजापुर में बालाघाट पहाड़ी पर स्थित है। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। तुलजापुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की अनुमति से बनाया जा रहा मास्टर प्लान आखिरी चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रसिद्ध शक्तिपीठ का कायाकल्प शुरू किया जाएगा। योजना में मंदिर के कुछ हिस्सों का पुनर्निर्माण, भक्तों के लिए प्रतीक्षालय, संग्रहालय, उद्यान और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / Tulja Bhavani: शक्तिपीठ तुलजा भवानी मंदिर में भक्तों ने चढ़ाया 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी

ट्रेंडिंग वीडियो