scriptMaharashtra: पालघर में दवा कंपनी से लीक हुई जहरीली गैस, 1 की मौत, 4 लोग अस्पताल में एडमिट | Maharashtra Toxic Gas Leaks at a pharmaceutical company Chemical Unit one died in Palghar | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: पालघर में दवा कंपनी से लीक हुई जहरीली गैस, 1 की मौत, 4 लोग अस्पताल में एडमिट

Palghar Toxic Gas Leak: जहरीली गैस का रिसाव रविवार सुबह दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के केमिकल यूनिट में हुआ। एक अधिकारी के मुताबिक, गैस की चपेट में आने से प्लांट के पास काम कर रहे मजदूरों को चक्कर आने लगे।

मुंबईSep 04, 2022 / 04:22 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Palghar Toxic Gas Leak

केमिकल यूनिट में गैस रिसाव I प्रतीकात्मक तस्वीर

Maharashtra Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां आज सुबह एक दवा कंपनी से खतरनाक गैस का रिसाव हो गया। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कम से कम चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी के रसायन संयंत्र में यह हादसा हुआ है। सुबह जैसे ही जहरीली गैस का रिसाव हुआ तो वहां हड़कंप मच गया। कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: खुद की बाइक चोरी हुई तो शख्स बन गया कुख्यात बाइक चोर, सोलापुर में खड़ा किया अपना गैंग, 29 मोटरसाइकिलें बरामद

एक अधिकारी ने बताया कि जहरीली गैस का रिसाव सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के केमिकल यूनिट में हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम के मुताबिक, गैस की चपेट में आने से प्लांट के पास काम कर रहे मजदूरों को चक्कर आने लगे। जबकि कुछ को सांस लेने में तकलीफ जैसी अन्य तरह की परेशानियां होने लगी।
अधिकारी ने बताया कि जानलेवा गैस की वजह से एक मजदूर की मौत हुई है। जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के तौर पर हुई है। जबकि चार अन्य पीड़ितों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मामले की जांच करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी, कारखाना निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है।
जांच के बाद ही इस हादसे की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मृतक मजदुर के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंपा जाएगा। फ़िलहाल जांच अधिकारी कंपनी का निरीक्षण कर व कर्मचारियों के बयान लेकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: पालघर में दवा कंपनी से लीक हुई जहरीली गैस, 1 की मौत, 4 लोग अस्पताल में एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो