मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी के रसायन संयंत्र में यह हादसा हुआ है। सुबह जैसे ही जहरीली गैस का रिसाव हुआ तो वहां हड़कंप मच गया। कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि जहरीली गैस का रिसाव सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी के केमिकल यूनिट में हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम के मुताबिक, गैस की चपेट में आने से प्लांट के पास काम कर रहे मजदूरों को चक्कर आने लगे। जबकि कुछ को सांस लेने में तकलीफ जैसी अन्य तरह की परेशानियां होने लगी।
अधिकारी ने बताया कि जानलेवा गैस की वजह से एक मजदूर की मौत हुई है। जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के तौर पर हुई है। जबकि चार अन्य पीड़ितों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मामले की जांच करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी, कारखाना निरीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है।
जांच के बाद ही इस हादसे की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मृतक मजदुर के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंपा जाएगा। फ़िलहाल जांच अधिकारी कंपनी का निरीक्षण कर व कर्मचारियों के बयान लेकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।