कांग्रेस ने भर्ती परीक्षा के परिणाम रद्द करने की मांग की है। इस बीच, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तलाठी नियुक्ति के विरोध में ‘रेल रोको’ आंदोलन किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि युवा कांग्रेस के करीब 20 से 25 कार्यकर्ता पश्चिम रेलवे के दादर स्टेशन पर जुटे और दोपहर सवा तीन बजे बोरीवली जाने वाली एक ट्रेन को रोक दिया।
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए तलाठी भर्ती परीक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। कांग्रेस ने तलाठी भर्ती (ग्राम राजस्व अधिकारी) में बड़ी धांधली होने का आरोप लगाया है। इस परीक्षा में शामिल हुए एक अभ्यार्थी को 200 में से 214 अंक मिले हैं। जिससे बाकि अभ्यर्थियों में आक्रोश है। कांग्रेस ने तलाठी भर्ती परीक्षा को महाघोटाला बताया है। विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी से करायी जाये।
कांग्रेस ने तलाठी भर्ती परीक्षा के परिणाम रद्द करने की मांग की है। इस बीच, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तलाठी नियुक्ति के विरोध में ‘रेल रोको’ आंदोलन किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि युवा कांग्रेस के करीब 20 से 25 कार्यकर्ता पश्चिम रेलवे के दादर स्टेशन पर जुटे और दोपहर सवा तीन बजे बोरीवली जाने वाली एक ट्रेन को रोक दिया।