बालभारती और शिक्षण मंडल द्वारा तैयार क्यूआर कोड में सिर्फ बालभारती के पाठ्यक्रम की जानकारी ही उपलब्ध है। बालभारती के ही कर्मचारी या उनकी तरफ से अधिकृत व्यक्ति का ही वीडियो या ऑडियो अपलोड करने की अनुमति है। इसके बावजूद हिंदी के पेज 26, 34, 53, 81 सहित कई पन्नों पर निजी यू ट्यूबर का वीडियो अपलोड किया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर सुनील दरेकर नामक शख्स का निजी यू ट्यूब लिंक ओपन होता है। इसके कारण कई बार छात्र भी भ्रमित हो जाते हैं।
एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुनील दरेकर के यू ट्यूब पर उपलब्ध हिंदी के अभ्यासक्रम में उच्चारण के साथ ही कई गलतियां हैं। इस कारण यदि छात्रों को परीक्षा में नुकसान हो सकता है। इसलिए बालभारती को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। निजी यू ट्यूबर की सामग्री बालभारती और शिक्षण मंडल से हटाई जानी चाहिए।
महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिती मंडल लोकभारती की विशेष अधिकारी अलका पोतदार ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में कई अभिभावकों और शिक्षकों के माध्यम से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। हम पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं हमारी सुविधा के साथ निजी यू ट्यूबर को कैसे जोड़ा गया। जल्द ही कार्रवाई कर निजी यूट्यूबर का सामग्री हटाई जाएगी।