मुंबई

महाराष्ट्र: सफर हुआ महंगा! ST बस का भाड़ा 15% बढ़ा, मुंबई में टैक्सी-ऑटो के किराये में 3 रुपए की वृद्धि

ST Bus, Mumbai Auto Taxi Fare Hike : महाराष्ट्र के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। राज्य परिवहन की बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मुंबई में ऑटो और टैक्सी से सफर करना भी महंगा हो गया है।

मुंबईJan 24, 2025 / 08:12 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra News : अमूल दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर (एक लीटर के पैक पर) की कटौती की घोषणा के तुरंत बाद महाराष्ट्र के लोगों के लिए जेब ढीली करने वाली खबर आई। राज्य परिवहन की बसों के किराये में लगभग 15 फीसदी का इजाफा किया गया है। जबकि मुंबई में टैक्सी और ऑटोरिक्शा का भाड़ा 3 रुपया बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने आज मध्यरात्रि से एमएसआरटीसी बस के किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि एसटीए की बैठक में किराया बढ़ोतरी के निर्णय पर मुहर लगा दी गई है।
मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें मुंबई की काली-पीली टैक्सी और मुंबई उपनगर में चलने वाले ऑटोरिक्शा का प्रति किलोमीटर किराया 3 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह नया किराया 1 फरवरी 2025 से लागू होगा। इसके तहत 1 फरवरी से ऑटो का न्यूनतम किराया 23 रुपये की जगह 26 रुपये होगा। वहीं, टैक्सी का न्यूनतम किराया 28 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

लाउडस्पीकर धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, एक्शन लें मूकदर्शक न बने- बॉम्बे HC ने पुलिस को फटकारा

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम यानी एमएसआरटीसी, जो राज्य में एसटी बस के तौर पर जानी जाती है, देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवाहक (ट्रांसपोर्टर) में से एक है। एमएसआरटीसी के पास 15,000 बसों का बेड़ा है, जिससे प्रतिदिन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: सफर हुआ महंगा! ST बस का भाड़ा 15% बढ़ा, मुंबई में टैक्सी-ऑटो के किराये में 3 रुपए की वृद्धि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.