Yavatmal ST Bus Accident: महाराष्ट्र एसटी बस वाणी से गडचंदूर जा रहा था। इस बस में करीब 18 यात्री सवार थे। सब कुछ ठीक था, लेकिन नदी के पुल से गुजरते समय बस के पिछले दो पहिए निकल गए। इनमें से एक पहिया नदी में गिर गया, जबकि दूसरा पहिया सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के समय एसटी बस को मुलनकर चला रहे थे और कंडक्टर अविनाश बोबडे थे।
मुंबई•Aug 10, 2022 / 12:31 pm•
Dinesh Dubey
महाराष्ट्र परिवहन की खस्ता हाल बस का वीडियो वायरल
Hindi News / Mumbai / Yavatmal: बड़ा अनर्थ टला, चलती बस के दोनों पहिए निकले, एसटी ड्राइवर की सुझबुझ से बची 18 यात्रियों की जान