Maharashtra: बीजेपी और शिंदे गुट की नहीं जम रही जोड़ी! उद्धव खेमे की दिग्गज नेता ने किया सनसनीखेज दावा
Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: सुषमा अंधारे ने कहा कि शिंदे समूह और बीजेपी दोनों के बीच काफी असंतोष है। आने वाले समय में यही असंतोष भड़केगा और खुलकर सामने आएगा।
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे खेमे की कद्दावर नेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। अंधारे ने दावा किया है कि बीजेपी और शिंदे गुट का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। उन्होंने शिंदे गुट और बीजेपी पर निशाना साधा है।
शिंदे खेमे के विधायकों की लगातार आलोचना करने वाली सुषमा अंधारे ने अब शिंदे के साथ गए विधायकों को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिंदे समूह और बीजेपी दोनों के बीच काफी असंतोष है। आने वाले समय में यही असंतोष भड़केगा और खुलकर सामने आएगा।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की नेता अंधारे ने कहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कई मौकों पर आमने-सामने रहें हैं। हालांकि, बीजेपी के साथ गए एकनाथ शिंदे अपने आत्मसम्मान को दफन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा “बीजेपी में इस वक्त एकनाथ शिंदे का अपमान हो रहा है. उनका माइक हटा दिया गया, उन्हें कागज पर लिखकर दिया जाता हैं। वे (फडणवीस) मुंह पर कागज रखकर उन्हें निर्देश देते हैं।“ सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि मुख्यमंत्री सक्षम नहीं हैं।
एकनाथ शिंदे के साथ गए कई विधायक नाराज हैं। वे वापस उद्धव ठाकरे के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वे वापस आएंगे या नहीं। लेकिन, इतना तय है कि वह एकनाथ शिंदे के साथ नहीं रहेंगे। सुषमा अंधारे ने दावा किया कि चालीस में से एक भी विधायक फिर से निर्वाचित नहीं होगा।
इस दौरान शिवसेना नेता (उद्धव गुट) ने कहा कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव को लेकर राज ठाकरे की बीजेपी को चिट्ठी लिखना महज एक राजनीतिक दांव था। अंधारे ने आरोप लगाया कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी की मदद करने के लिए यह पत्र लिखा था। उन्होंने सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे कर्नाटक मुद्दे पर क्यों चुप हैं, बीजेपी उन्हें बोलने नहीं दे रही है क्या? हालांकि उनके सवाल का शिंदे गुट ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra: बीजेपी और शिंदे गुट की नहीं जम रही जोड़ी! उद्धव खेमे की दिग्गज नेता ने किया सनसनीखेज दावा