scriptMaharashtra: शिवसेना ने सामना के जरिए BJP-शिंदे सरकार पर बोला हमला, हिंदुत्व को लेकर कही ये बड़ी बात | Maharashtra Politics: Shiv Sena Attacks BJP-Eknath Shinde Govt in Saamana on Hindutva | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: शिवसेना ने सामना के जरिए BJP-शिंदे सरकार पर बोला हमला, हिंदुत्व को लेकर कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना के दोनों गुट एक दूसरे पर हमलावर हैं। इन सब के बीच शिवसेना ने सामना के जरिए बीजेपी-शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। जानिए शिवसेना ने क्या कहा-

मुंबईSep 02, 2022 / 09:19 am

Subhash Yadav

uddhav_thackeray_and_devendra_fadnavis_news.jpg

Uddhav Thackeray and Devendra Fadnavis

Shiv Sena Attacks BJP-Shinde Govt in Saamana: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे खेमे की तरफ से जुबानी जंग शुरू है। इसी बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी-शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सरकार के हिंदुत्ववादी सोच पर सवाल खड़ा किया है।
शिवसेना ने सामना के संपादकीय में शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की है। साथ ही हिंदुत्ववादी सोच पर सवालिया निशान खड़ा किया है। सरकार की यह कहकर आलोचना की गई है कि हिंदुत्व के राज्य में फूल केवल मंत्रियों के लिए हैं। शिर्डी का भी माहौल यही कह रहा है। सीएम को अपने डिप्टी के साथ जल्द ही दिल्ली जाना चाहिए और शिर्डी के हार और फुल को लेकर निर्णय लेना चाहिए ऐसा भी शिवसेना ने कहा है। तब तक साईं बाबा को भक्तों को शांत रहने का ज्ञान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें

महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना, जुल्म का जिक्र कर लगाया ये बड़ा आरोप

शिवसेना ने कहा कि नए हिंदुत्व राज में भगवान सूखे रहेंगे। शिवसेना ने कहा कि हमारे राज्य में हिंदुत्व के नाम पर बहुत नौटंकी चल रही हैं और इसी वजह से देवताओं और संतों के दरबार में शोर मच रहा है। सभी धर्मों के संत और आस्था के स्तंभ साईं बाबा के शिरडी में माला, फूल, नारियल उठाने को तैयार नहीं हैं।
सामना में कहा गया कि कोरोना के दौरान मोदी सरकार के आदेश पर ही मंदिरों को बंद कर दिया गया था। मंदिर प्रतिबंध का फतवा केंद्र सरकार ने दिया था, लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा ‘ठाकरे’ सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही थी। मंदिर खुले हैं इसे लेकर छाती पीट रहे थे, शिवसेना ने कहा कि ‘सब कुछ बंद’ का फतवा आपकी मोदी सरकार का था ना?
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना ने सामना के जरिए महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। साथ ही कहा था कि गणपति बप्पा देश को निर्भय बना दो, देश की जनता की आपसे आज यही दुआ है। सामना में शिवसेना ने कहा था कि एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ सरकार के जुल्म से देश का दम घुट रहा है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: शिवसेना ने सामना के जरिए BJP-शिंदे सरकार पर बोला हमला, हिंदुत्व को लेकर कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो