अजित पवार ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ,मुझे काठेवाड़ी से मुंबई भेजा गया, मैं वहां गया और रह रहा हूं। पवार ने कहा कि मैं खुद अपनी मां से मिलने आता हूं लेकिन फोटो नहीं निकलवाता हूं। मुलाकात करता हूं और चला जाता हूं। अभी ये कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी मां से मिलने जाऊंगा ऐसा पवार ने कहा।
वहीं राज्य में जिलों के संरक्षक मंत्रियों के नामों की घोषणा को लेकर भी अजित पवार ने सरकार पर हमला बोला है। पवार ने सीधे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक जिले को संभालने में मुझे कई दिक्कतें होती थी ऐसे में छह-छह जिले के संरक्षक मंत्री का भार लेने वाले काम कैसे करेंगे? फिर भी फडणवीस को ढेरों शुभकामनाएं।
गौर हो कि बीजेपी की तरफ से शरद पवार के गढ़ बारामती को लेकर खास तैयारियां शुरू की गई थी। इसी के मद्देनजर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर आई थी। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेकर बावनकुले ने एक बयान में कहा था कि भाजपा अब बारामती पर कब्जा करने का लक्ष्य रखेगी। वैसे यह आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि बारामती पिछले 55 सालों से शरद पवार का गढ़ है।