दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और एमवीए की सरकार को गिरा सकते हैं। हालांकि एकनाथ ने इससे साफ मना किया है। सूरत एयरपोर्ट पर शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व का हम पालन कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। हमनें बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और न ही छोड़ेंगे।
राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की फोन पर बात हुई है। जहां शिंदे ने मुख्यमंत्री से बीजेपी के साथ गठबंधन करने और एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने की सलाह दी है। लेकिन इस पर सीएम ने क्या कहा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन सब के बीच आज दोपहर एक बजे कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह अर्जेंट बैठक बुलाई है।
गौर हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण बीजेपी ने पांचो सीट पर जीत हासिल की है जो कि एमवीए सरकार के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। एनसीपी और शिवसेना ने दो-दो सीटें जीती है। जबकि कांग्रेस ने एक सीट हासिल की है और एक सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा है।