मुंबई: BMC चुनाव से पहले शिवसेना की बढ़ी ताकत, पूर्व MLA और 7 पूर्व पार्षद जुड़े, कांग्रेस-उद्धव गुट को झटका
मराठवाडा ग्रिड योजना
फडणवीस ने कहा कि इसके लिए मराठवाडा ग्रिड योजना लाई गई है। इससे मराठवाडा के बांधों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे अगर एक इलाके में ज्यादा बारिश होगी तो वहां से पानी दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा।
फडणवीस ने विरोधियों पर बोला हमला
इस दौरान डिप्टी सीएम फडणवीस ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारे विरोधी सुबह से ही हमारी आलोचना करन शुरू करते हैं। एक भोंगा सुबह 9 बजे शुरू होता है और फिर अन्य भोंगे दिन भर शुरू रहते है। उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास विकास का एक भी मुद्दा नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूँ कि विकास का एक मुद्दा बता दीजिये। सिर्फ उंगली उठाने से कुछ नहीं होगा।“